Search News

हीवेट पाॅलिटेक्निक में हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन, 462 छात्र छात्राओं को मिला टैबलेट

राज्यसभा सांसद संजय सेठ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: December 1, 2024

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स 

■ प्रदेश में अब तक 50 लाख टैबलेटों का वितरण हो चुका है - संजय सेठ, राज्यसभा सांसद

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। महानगर स्थित हीवेट पाॅलिटेक्निक में रविवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत सत्र 2023-24 के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के 462 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सेठ मौजूद रहे। जिन्होने छात्र छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया। वहीं इस मौके पर हीवेट पाॅलिटेक्निक के द्वारा मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सेठ से छात्रहित में विभिन्न लैब उपकरण संस्था को सांसद निधि से उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिसमें उनकी मांग पर राज्यसभा सांसद ने 25 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने कहा कि 2021 से शुरू हुई योजना के अन्तर्गत अब तक 50 लाख टैबलेटों का वितरण पूरे प्रदेश में किया जा चुका है। उन्होने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना सके यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। टैबलेट वितरण पर उन्होने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसका उपयोग करेंगे तो भविष्य निखरेगा और यदि इसका दुरपयोग करेंगे तो भविष्य बर्बाद होगा। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर युवा के हाथ में टैबलेट हो। हर युवक को रोजगार मिले व युवक आत्मनिर्भर बनकर खुद रोजगार पैदा करें, जिससे वह औरों को भी रोजगार मुहैया करा सकें।

 

इन उपकरणों की हुई मांग

डेस्कटाॅप कम्प्यूटर(लेटेस्ट कान्फीग्रेशन) 30, यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन 01, सी0एन0सी0 टर्नर मशीन 01, सी0एन0सी0 माइलिंग मशीन 01, इम्पैक्ट टेस्टिंग मशीन 01, सेन्ट्रल लेथ 02, डबल मेट्रोलाजिकल पालीसिंग मशीन 02, रफनेश टेस्टर 02, आटोकाली मीटर 02 व मल्टी सिलेण्डर पेट्रोल इंजन 01 उपकरण की मांग की गई।

Breaking News:

Recent News: