Search News

गोल्डन टेम्पल के खिलाफ साजिश? ईमेल से आई धमकी ने बढ़ाई टेंशन

अमृतसर के गोल्डन टेम्पल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SGPC ने सभी अहम जगहों पर निगरानी तेज कर दी है, पुलिस जांच में जुटी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 14, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेम्पल) को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से सनसनी फैल गई है। यह धमकी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसकी जानकारी मिलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) तुरंत हरकत में आ गई। SGPC ने श्री हरिमंदिर साहिब परिसर, परिक्रमा मार्ग, लंगर भवन और सरायों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। टास्क फोर्स द्वारा लगातार निगरानी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच SGPC के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनण ने भी धमकी की पुष्टि की है और बताया कि इस बारे में थाना कोतवाली और पुलिस कमिश्नर को सूचित कर दिया गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीर मानते हुए हर कोण से जांच कर रही हैं।

 

Breaking News:

Recent News: