कैनबविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें बलरामपुर के 12 और मुंबई के 2 ठिकाने शामिल हैं। ईडी की यह कार्रवाई सुबह 5 बजे शुरू हुई, जिसमें बलरामपुर के मधपुर व उतरौला नगर के अलावा, मुंबई के बांद्रा और माहिम में भी टीमों ने दबिश दी। आरोपी जमालुद्दीन के सहयोगी नवीन से शहजाद शेख को 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाने की जानकारी के बाद शेख के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने 9 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच के लिए पीएमएलए के तहत ईसीआईआर दर्ज की थी। जांच में खुलासा हुआ कि छांगुर के 40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये जमा हैं, जिनमें से अधिकांश पैसे मिडिल ईस्ट देशों से आए हैं। फिलहाल जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन पहले से ही जेल में बंद हैं। ईडी की छापेमारी से धर्मांतरण सिंडिकेट के अंतरराष्ट्रीय फंडिंग नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।