Search News

लद्दाख में आकाश प्राइम का सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया वीडियो

भारतीय सेना ने लद्दाख में आकाश प्राइम वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया। 15 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात यह मिसाइल 30 किमी दूर तक मार कर सकती है। रक्षा मंत्रालय ने वीडियो जारी किया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 17, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

भारतीय सेना ने लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्र में 'आकाश प्राइम' वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है। यह उन्नत मिसाइल प्रणाली 15 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात की जा सकती है और 25-30 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के हवाई लक्ष्यों को सटीकता से नष्ट करने में सक्षम है। रक्षा मंत्रालय ने इस परीक्षण का वीडियो भी साझा किया है। इस मिसाइल प्रणाली को DRDO द्वारा विकसित किया गया है और यह मूल आकाश मिसाइल का उन्नत संस्करण है। यह खासतौर पर लद्दाख जैसे अत्यधिक ऊंचाई वाले और मौसम की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण इलाकों में तैनाती के लिए डिज़ाइन की गई है। परीक्षण के दौरान, आकाश प्राइम ने दो हाई-स्पीड मानवरहित हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक मार गिराया। रक्षा मंत्रालय ने X  पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “भारत ने 16 जुलाई को लद्दाख सेक्टर में उच्च ऊंचाई पर 2 एरियल हाई स्पीड मानवरहित लक्ष्यों को आकाश प्राइम द्वारा सफलतापूर्वक नष्ट कर एक अहम उपलब्धि हासिल की है।”

आकाश प्राइम क्यों है खास?

यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है

15,000 फीट की ऊंचाई पर तैनाती संभव

25–30 किमी की रेंज

किसी भी मौसम में सटीक निशाना

चीन और पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

Breaking News:

Recent News: