Search News

पुलिस से निजी काम करवाना पड़ा भारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने जज को हटाया

दिल्ली हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर साकेत कोर्ट के मजिस्ट्रेट को तीस हजारी कोर्ट में अटैच किया। जज पर पुलिस से निजी खर्च करवाने और अभद्र व्यवहार का आरोप है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 17, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दिल्ली हाईकोर्ट ने साकेत कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है। हाईकोर्ट ने उन्हें तत्काल प्रभाव से तीस हजारी कोर्ट के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज कार्यालय में अटैच कर दिया है। यह कदम निजामुद्दीन थाना प्रभारी की शिकायत के बाद उठाया गया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि संबंधित जज निजी कार्यों के लिए पुलिस पर दबाव बनाते थे। शिकायत के अनुसार, थाना पुलिस जज के जिम और घर पर हर महीने आने वाले फूलों के खर्च का भुगतान करती थी। इसके अलावा, जज पर थाना एसएचओ से अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने उक्त जज को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर तीस हजारी कोर्ट में अटैच करने का आदेश जारी किया। यह मामला दिल्ली की न्यायिक व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार पर एक और गंभीर सवाल खड़ा करता है। इससे पहले भी न्यायपालिका में नगदी बरामदगी और रिश्वत के मामलों ने न्याय प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं।

Breaking News:

Recent News: