Search News

नवंबर में ननकाणा साहिब के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को भेजेगी एसजीपीसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) भारतीय श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर नवंबर में पाकिस्तान के ननकाणा साहिब भेजेगी। इच्छुक श्रद्धालु 4 अगस्त तक पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज एसजीपीसी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। वीजा प्रक्रिया भारत सरकार के माध्यम से पूरी होगी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 17, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भारतीय श्रद्धालुओं को गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर पाकिस्तान भेजा जाएगा। इसके लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं से आवेदन मांग लिए गए हैं। एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह के अनुसार श्रद्धालुओं का जत्था नवंबर में पाकिस्तान के ननकाणा साहिब में भेजा जाएगा, जिसकी प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की धार्मिक यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु चार अगस्त तक एसजीपीसी कार्यालय में अपने पासपोर्ट जमा करवा सकते हैं। पासपोर्ट मिलने के बाद भारत सरकार के माध्यम से श्रद्धालुओं के वीजा के लिए आवेदन किया जाएगा। उसके बाद जिन श्रद्धालुओं को वेरीफिकेशन के आधार पर वीजा मिलेगा, वह पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को अपने पासपोर्ट के साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि भी जमा करवाना होगा।

Breaking News:

Recent News: