कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना अस्पताल के रूम नंबर 209 की है, जहां चंदन इलाज करा रहा था। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि पाँच शूटर अस्पताल में घुसे और चंदन को निशाना बनाकर गोलियां बरसाईं। वारदात के बाद सभी हमलावर फरार हो गए। चंदन मिश्रा, बक्सर जिले के सोनबरसा गांव का निवासी था और राजेंद्र केसरी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह पैरोल पर बाहर आकर इलाज करवा रहा था। साल 2011 में बक्सर में व्यवसायी राजेंद्र केसरी की हत्या में चंदन मुख्य आरोपी था। इस मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चंदन, शेरू सिंह, छोटू मिश्रा और निलंबित पुलिसकर्मी दीनबंधु सिंह को गिरफ्तार किया था। 2013 में अदालत ने चंदन को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हत्या के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने अस्पताल का CCTV जब्त कर लिया है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला गैंगवार या पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।