कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत के पूरनपुर नगर पालिका ने कोतवाली गेट के पास रामदरबार का चित्र नगर के सौन्दर्यीकरण के क्रम में लगवाया गया है। जो कि अति प्रशंसनीय कार्य है। भगवान राम न केवल हिन्दुओं के अपितु प्रत्येक भारतवासी के आदर्श हैं। भगवान राम के लोक कल्याणकारी शासन को आज भी रामराज्य के रूप में याद किया जाता है। राज्य की सरकार भी रामराज्य को आदर्श मानते हुये उसका अनुसरण करने का प्रयास कर रही है।ऐसे समय में नगर पालिका परिषद पूरनपुर द्वारा कोतवाली गेट पर लगाया गया रामदरबार का चित्र अति प्रासंगित व सराहनीय है तथा जनमानस सहित प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी प्रेरणादायक है। देश के अनेक महानगरों में विभिन्न निकायों में सरकार द्वारा पेंटिंग इत्यादि के माध्यम से ऐसे चित्र बनवाये गये हैं। किन्तु पूरनपुर के कुछ लोग राजनीतिक विद्धेश के कारण उस चित्र को हटवाने का प्रयास कर रहे हैं।जो कि जनभावना के प्रतिकूल है। रामदरबार का चित्र यथा स्थान लगा रहने दिया जाये ताकि रामराज्य का स्मरण हम सभी को होता रहे। हाँ आवश्यकतानुसार जनभावना को ध्यान में रखते हुये वहाँ पर सफाई आदि की व्यवस्था का प्रबन्ध अतिआवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष हरगोविंद बाजपेई, गोपाल मिश्रा, हरिओम पांडे, सुनील मिश्रा, सर्वेश पांडे, अवनीश शुक्ला, मानस शुक्ला, रंजीत पांडे, राहुल अवस्थी, सचिन शुक्ला, अनुराग दीक्षित, प्रवीण शुक्ला ,अंबर मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।