कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के अंतर्गत शनिवार को राजकोट स्थित जगजीवनराम रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) एवं भावनगर-बोटाद लोकसभा क्षेत्र की सांसद निमुबेन जयंतिभाई बांभणिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मंत्री बांभणिया ने कहा कि यह रोजगार मेला केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत की संकल्पना को साकार करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने रेलवे, डाक और बैंक जैसे महत्वपूर्ण विभागों में चयनित 85 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें देशसेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राजकोट की मेयर नयनाबेन पेढडीया, राज्यसभा सांसद रामभाई मोकरिया, विधायक डॉ. दर्शिताबेन शाह, विधायक रमेशभाई टीलालाजी, भाजपा अध्यक्ष माधव दवे, डीआरएम अश्वनी कुमार तथा एडीआरएम कौशल कुमार चौबे भी मौजूद रहे।