Search News

अपराधियों ने पारस हॉस्पिटल में घुसकर मारी गोली , सांसद ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह इलाज के लिए पैरोल पर आए कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को पांच बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। SSP कार्तिकेय शर्मा समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति शासन की मांग की।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 17, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित पारस हॉस्पिटल में अपराधियाें ने गुरुवार की सुबह बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज कराने आए चंदन मिश्रा को गोली मार दी। अपराधी पांच की संख्या में आए थे। घटना के बाद मौके पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस और पटना एसएससी कार्तिकेय के शर्मा पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच जा रही है। गोलीबारी की आवाज सुनकर मरीजों, कर्मचारियों और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा बक्सर जिला के निवासी अपराधी चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे और एक में ये सजायाफ्ता भी हैं। इनको बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इलाजरत होने के कारण इनको पैरोल दिया गया था। संभवतः इनके विरोधी गुटों के लोगों ने इसे गोली मारी है। कई गोलियां लगी हैं। अभी इलाजरत है। बक्सर पुलिस की मदद से गैंग के लोगों की पहचान की जा रही है। शूटर की तस्वीर मिल गई है।" आगे की कारवाई की जा रही है। पटना में सुबह सुबह हुई इस घटना काे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने की। उन्होंने पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह सुबह बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के बाद नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। पप्पू यादव ने आज पारस अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों सेे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस मुख्यालय के बगल में स्थित पारस हॉस्पिटल में दूसरे तल्ले पर चढ़ शूटर गोलियों से भून देता है। बिहार में महा गुंडाराज है। उन्होंने पुलिस पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'एडीजी मुख्यालय का बहाना,बिहार में अभी अपराध का मौसम है, मानसून तक खून बहता रहेगा! वह क्या कर सकते हैं बिहार में मई,जून जुलाई हत्या करने का महीना है! चुल्लू भर पानी में डूब मरो सरकार'। मृतक अपराधी बक्सर के राजेंद्र केसरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पिछले 15 दिनों से वो पारस अस्पताल में भर्ती था। तबीयत खराब होने पर पैरोल पर कुख्यात अपराधी बाहर निकला था। आज सुबह सुबह अपराधी आए और अस्पताल परिसर में घुसकर कुख्यात को गोलियों से भून दिया। कुख्यात को कई गोलियां लगी।
 

Breaking News:

Recent News: