कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को सात दिन हो चुके हैं, लेकिन परिवार अब भी मीडिया से दूरी बनाए हुए है। राधिका के पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे बेटी को चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय राधिका किचन में खाना बना रही थीं। गोली की आवाज सुनकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले दीपक के भाई कुलदीप ऊपर आए और उन्होंने राधिका को खून से लथपथ हालत में पाया। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को राधिका की मां, चाचा और भाई ने बयान तो दिया है, लेकिन वे अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं और फोन पर भी बातचीत करने से मना कर रहे हैं। इस चुप्पी के पीछे क्या कोई बड़ा राज छिपा है या परिवार मानसिक आघात से उबर नहीं पाया है, यह सवाल अब गहराता जा रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, दीपक यादव समाज के तानों से परेशान था क्योंकि लोग उसे "घर का खर्च बेटी चला रही है" जैसे ताने मारते थे। इसी मानसिक दबाव में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।