Search News

रेलवे ने फिर बदले टिकट बुकिंग के नियम, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंगलिस्ट सीमा बढ़ी

भारतीय रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए आरक्षित टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किया है। स्लीपर व एसी श्रेणियों में वेटिंगलिस्ट टिकटों की सीमा अब 40% से 60% तक बढ़ाई गई है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 17, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

भारतीय रेलवे ने आरक्षित टिकट बुकिंग के नियमों में एक बार फिर बदलाव किया है। यह नई व्यवस्था देशभर की अधिकांश मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू की गई है, जिसमें राजधानी और दुरंतो ट्रेनों को शामिल नहीं किया गया है। अब स्लीपर और सेकेंड सीटिंग (2S) श्रेणी में रेलवे सामान्य कोटे से 40% अधिक वेटिंगलिस्ट टिकट जारी करेगा, जबकि सेकेंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार और थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी में 60% अधिक वेटिंगलिस्ट टिकट जारी किए जाएंगे। रेलवे के इस फैसले से टिकट बुकिंग में आई गिरावट में सुधार की संभावना जताई जा रही है। पहले वेटिंगलिस्ट की सीमा कम होने से बुकिंग 20-25% तक घट गई थी, लेकिन अब यात्रियों को अधिक विकल्प मिल सकेंगे। नए नियम ट्रेन के आरंभिक स्टेशन के साथ-साथ मध्यवर्ती स्टेशनों पर भी लागू होंगे। जिस स्टेशन से जिस ट्रेन का जितना सामान्य कोटा निर्धारित है, उसी अनुपात में वेटिंगलिस्ट बढ़ाई जाएगी। निर्धारित सीमा तक वेटिंग टिकट जारी होने के बाद संबंधित कोटा में “नो रूम” घोषित कर दिया जाएगा। रेलवे का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और बुकिंग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Breaking News:

Recent News: