कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बिहार जिले के नवादा शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लखनऊ से इलाज कराकर लौट रही एक युवती के साथ ई-रिक्शा चालक और उसके तीन साथियों ने मिलकर गैंगरेप किया। युवती जब नवादा के सद्भावना चौक पहुंची, तो एक ई-रिक्शा पर सवार हुई। चालक ने रास्ते में अपने दो अन्य साथियों को बिठा लिया और युवती को बहला-फुसला कर रसूलनगर स्थित एक सुनसान घर में ले गया, जहां चौथा आरोपी पहले से मौजूद था। चारों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह गोंदापुर टीओपी पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सर्विलांस के आधार पर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नवादा नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और मामले की फॉरेंसिक जांच भी कराई गई है।